Jan17

Posted by Dr. Pooja Pathak on Sunday, 17th January 2016
बाइपोलर डिसऑर्डर (द्विध्रुवी विकार) मूड डिसऑर्डर के अंतर्गत अन्य वाले मानसिक विकारों की श्रेणी में आता है, जिसमे प्रभावित व्यक्ति की मनोदशा, स्वभाव और ऊर्जा के स्तर में नाटकीय परिवर्तन देखने को मिलते है. Bipolar disorder is in a class of mood disorders that is marked by dramatic changes in mood, energy and behavior. The key characteristic of people with bipolar disorder is alternating between episodes of mania (extreme elevated mood) and depression (extreme sadness). These episodes can last from hours to months.
स्वाभाव में होने वाले इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप व्यक्ति की दैनिक क्षमता एवं कार्यशीलता भी प्रभावित हो जाती है.जब व्यक्ति मेनिया के दौर में आता है तब वह वास्तविकता एवं यथार्थ से कट जाता है एवं अत्यधिक जोश,उत्साह का अनुभव करते हुए कई बार खतरनाक परिस्थितियों में सम्मिलित हो जाता है.
The experience of mania can be very frightening and lead to impulsive behavior that has serious consequences for the person and the family.
इसके ठीक विपरीत जब यही व्यक्ति डिप्रेशन के दौर में होता है तब अत्यधिक हताश, निराश प्रतीत होता है, साथ ही अन्य समस्याएं जैसी भूख काम लगना, नींद नहीं आना, चिड़चिड़ापन आदि भी होने लगती है.
Treatment of Bipolar Disorder depends upon the nature, severity and progression of signs n symptoms.
Dr. Pooja Pathak
@swavalambanrehab