World's first medical networking and resource portal

Community Weblogs

Feb19

इन्डियाहर्टबीट डोट कौम वाले लोगों ने यह पोर्टल चालू कर के मेडिकल जगत तथा आम लोगों के बीच इन्टर्नेट द्वारा एक सम्पर्क सूत्र बना कर एक सराहनीय काम किया है जिसके लिये वह प्रोत्साहन तथा धन्यवाद के अधिकारी हैं।

आने वाले समय मे यह मंच बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं इस टीम के साथ है तथा जिस प्रकार से इसके सदस्यों की संख्या बढ रही है वह दिन दूनी रात चार गुनी वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।

मेरी सभी बहन भाइयों खास करके डॉक्टरों से यह अनुरोध है कि अपनी प्रोफ़ाइल पूर्ण रूप से लोड करें ताकि मरीजों को सही डॉक्टर चुनने में मदद मिले।

फ़ोटो भी व्यक्तित्व का प्रमुख अंग है तथा एक प्रकार का आइना है जिसे देख कर सही चयन करना आसान हो जाता है तथा एक प्रकार से व्यक्ति हमे परिचित तथा अपना सा लगता है। अत: सभी सदस्यों से यह निवेदन है कि मंच पर जो भी सुविधाएं उपल्ब्द्ध हैं हमे उनका उपयोग पूर्णतया करना चाहिये।



Comments (0)  |   Category (Family Practice)  |   Views (950)

Community Comments
User Rating
Rate It


Post your comments

 
Browse Archive